लॉकडाउन : 40 दिन बाद मिली शराब पीकर बहका पिता, तीन साल के बेटे को जमीन पर पलट कर मार डाला

406

लॉकडाउन-3 के बाद जैसे ही कुछ लोगों को शराब मिलने लगी है लाेग जरूरत से ज्यादा पी ले रहे हैं। अभी वाराणसी में एक युवक नशे में धुत होकर जमीन पर बेहोश होकर गिर गया और कुत्तों ने उसे नोंच खाया। अब यूपी के ही बुलंदशहर में एक पिता ने नशे में अपने तीन साल के बेटे को पटक-पटक कर मार डाला। 

बुलंदशह के खुर्जा के नगला बंजारा में शनिवार की शाम गांव निवासी सुभाष  पुत्र करतार सिंह शराब के नशे में धुत था। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी बीच शराबी का 3 वर्षीय पुत्र विनय भी आ गया। शराबी ने अपने बेटे को कई बार जमीन में पटक दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में  मासूम को खुर्जा के ओम ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां रविवार की सुबह मासूम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पिता की तलाश की जा रही है। घटना से क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं। लोग घटना की जमकर निंदा कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।