लॉकडाउन में ऑटो से दिल्ली से दरभंगा जा रहा था परिवार, हादसे में माता-पिता की मौत, बाल-बाल बचा 10 साल का बच्चा

335

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ये लाइनें शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में चरितार्थ होती दिखीं। एक ऑटो से परिवार दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में ऑटो में लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में पति -पत्नी की मौत हो गई और उनका 10 साल का बेटा बाल-बाल बच गया। 

दरभंगा में थाना बहेड़ा के गांव मकनपुर में रहने वाले 45 वर्षीय अशोक चौधरी अपनी पत्नी छोटी और बेटा कृष्णा को लेकर ऑटो से घर के लिए निकले थे। अशोक दिल्ली में ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। लॉकडाउन के चलते काम बंद होने पर अशोक अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर घर के लिए रवाना हुआ था। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ऑटो में पेट्रोल खत्म हो गया था। अशोक साथ में रखे जरकिन से ऑटो में पेट्रोल डाल रहा था, उनका बेटा कृष्णा ऑटो से उतरकर लघुशंका करने लगा। तभी पीछे से आए लोडर ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी, टक्कर से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दंपति के शवों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी और बच्चे कृष्णा को थाने में ले गए।