विद्यालय में आर्केस्ट्रा,ग्रामीणों में आक्रोश सरकारी स्कूल में जमकर चला मुर्गा, मटन और शराब पार्टी   

506

वाल बालाओं के द्वारा ठुमका लगाते हुए वीडियो वायरल होने पर मामले की खुली पोल

बिस्फी/संतोष गिरी की रिपोर्ट: क्षेत्र के शैक्षणिक अंचल चहुटा अंतर्गत सादुल्हपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरौनी में आर्केस्ट्रा का आयोजन कर वाल बालाओं के द्वारा ठुमका लगाते हुए वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है । विद्या मंदिर को अपवित्र कर शर्मसार करने वाली इस घटना से शिक्षा प्रेमियों सहित गांव के गणमान्य लोगों की नींद उड़ गई है । वायरल हुए वीडियो में विद्यालय के बरामदे में अश्लील डांस का लोग लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं । बताया जाता है कि गांव के कुछ मनचले लड़कों के द्वारा बीते 26 अगस्त की रात डांस पार्टी का आयोजन किया था। जहां विद्यालय के बरामदे पर डांस का आयोजन चल रहा था, वहीं विद्यालय के एक कमरे में मुर्गा मटन आदि बनाया गया था। इतना ही नहीं शराब बंदी के बावजूद भी वहां मुर्गा, मटन, शराब, और शबाब का जमकर दौर चला। जिसकी गवाह विद्यालय के प्रांगण में यत्र तत्र फेंके गए मुर्गा और मटन की हड्डी एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास में बची हुई शराब वया कर रही है ।बताया जाता है कि बीते 26 अगस्त को रात में गांव के ही कुछ मनचले लड़को द्वारा डांस पार्टी का आयोजन किया गया था । सुबह होते ही 27 अगस्त को जब वीडियो वायरल हुआ तो ग्रामीण विद्यालय परिसर में गए और उसके बाद वहां की स्थिति देखकर भौचक रह गए। ग्रामीण इस बात को लेकर बेहद आक्रोशित भी नजर आये। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमें खुद विद्यालय आने के बाद इस घटना की जानकारी मिली है। जब ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से यह सवाल किए कि आखिर विद्यालय के कमरे की चाबी आयोजकों के हाथ कैसे लगी, तो उसका वह कोई जवाब दे नहीं सके। ग्रामीणों ने इस आयोजन में शिक्षकों की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच कर उचित करवाई किए जाने की मांग की है । वंही शिक्षा प्रेमियों का कहना है कि शिक्षा मंदिर में बार बालाओं के अश्लील डांस का वायारल वीडियो हमारी शैक्षणिक व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है। कहना है कि आखिरकार इसके जिम्मेदार कौन है । वंही मुखिया अविनाश पासवान ने बताया कि विद्या मंदिर में इस तरह का कार्यक्रम होना कंही से उचित नही है । इस संदर्भ में चहुटा अंचल के बीईओ महेश पासवान से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी मिली । जांच कर उचित करवाई की जाएगी ।