शबाना आज़मी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में घायल

489

गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी और अभिनेत्री शबाना आजमी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. खालापुर टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई. इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिनेत्री शबाना आजमी को एमजीएम हॉस्पिटल पनवेल में भर्ती कराया गया है. जब यह हादसा हुआ, उस समय कार में अभिनेत्री शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी कार में सवार थे. हालांकि उनको चोट नहीं आई है.

हाल ही में शबाना के हसबैंड जावेद अख्तर ने 17 जनवरी को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने बर्थडे को काफी स्पेशल तरीके से एन्जॉय किया था. उन्होंने दो पार्टी होस्ट की थी. एक पार्टी 16 जनवरी की रात तो दूसरी 17 जनवरी की रात हुई थी. पहली पार्टी में उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए रेट्रो थीम पार्टी दी. दूसरी पार्टी उन्होंने मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में दी. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की थी.

इस दौरान फिल्म जगत के बड़े सितारे शामिल हुए थे. इसमें रेखा, ऋचा चड्ढा, अली फजल, रोनित रॉय, सतीश कौशिक समेत कई सारे सेलेब्स पहुंचे थे. पार्टी का थीम रेट्रो रखा गया था. इस दौरान सभी सेलेब्स रेट्रो लुक में नजर आए थे. फरहान अख्तर भी पिता के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे थे. फरहान, अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आए थे. शबाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपनी फोटोज समेत दैनिक जीवन से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. शबाना का अचानक एक्सिडेंट प्रशंसकों के लिए काफी दुखद खबर है.