शाहीन बाग के डेलीगेशन ने LG से की मुलाकात, कहा- स्कूली बसों को देंगे रास्ता लेकिन धरना रहेगा जारी

416

नई दिल्ली: नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले 38 दिनों से विरोध जारी है. इस प्रदर्शन के चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इतना ही नहीं लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में भी फंसना पड़ रहा है. यही वजह है की पुलिस कई बार सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से सड़क को खाली करने की गुजारिश कर चुकी है.मामला कोर्ट तक भी पहुंचा है और कोर्ट ने जल्द इस समस्या को सुलझाने की बात पुलिस से कही है. वहीं दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी और वहां बैठे लोगों से कई बार बात की. साथ ही मंगलवार को उपराज्यपाल के बुलावे पर प्रदर्शनकारियों का एक डेलीगेशन उपराज्यपाल से मिलने राज निवास पहुंचा.
इस डेलीगेशन में 8 सदस्य थे. जिन्होंने उपराज्यपाल के सामने सीएए और एनआरसी के लेकर अपना विरोध जताया. मुलाकात के बाद डेलीगेशन के सदस्यों ने कहा कि उपराज्यपाल ने उनकी बातें गृह मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.डेलीगेशन के सदस्य तासीर अहमद ने कहा कि हमने अपनी बातें उपराज्यपाल के सामने रखी हैं. उपराज्यपाल ने कहा है कि हमारी मांगे गृह मंत्रालय तक पहुंचाएंगे. तासीर अहमद का कहना है कि प्रदर्शन जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि हम कल के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करेंगे. एम्बुलेंस को रास्ता पहले भी देते थे, स्कूल बसों को भी रास्ता दे देंगे. मतलब साफ है की उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को फिलहाल तैयार नहीं हैं.