शेयर बाजार में दिनभर उठापटक रही, सेंसेक्स फ्लैट नोट पर बंद हुआ

423

मुंबई: शेयर बाजार में आज पूरे दिन उठापटक रही. सेंसेक्स फ्लैट नोट पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9,600 के पार सिमटा. सेंसेक्स 8 अंक तेजी के साथ 31103 के स्तर पर और निफ्टी 9.50 की गिरावट के साथ 9607 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप भी मामूली तेजी के साथ 14798  के स्तर पर बंद हुए.

मिश्रित एशियाई रुझानों और मुद्रास्फीति के कम रहने से लिवाली के माहौल में सेंसेक्स 102 और निफ्टी 30 अंक तेजी पर देखा गया. उल्लेखनीय है कि कल जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मई में मुद्रास्फीति 2.18 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रही है. अप्रैल में यह 2.99 प्रतिशत थी.

आज तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 101.82 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 31,197.52 अंक पर खुला था. इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 30.10 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 9,646.50 अंक पर खुला था.