श्री हरज्यु फिल्म से रिलीज़ होगा 15अगस्त को एक सुंदर गढ़वाली गीत

1490

15 अगस्त को  “श्री हरज्यु फिल्म” के यूटुब चैनल से एक बहुत ही सुंदर गीत “बंणौ  की पँछी ” ऑडियो रिलीज़ होने जा रहा है जिसके सिंगर हैं उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध संगीतकार चन्दन सिंह ने और रिकॉर्डिस्ट है सागर शर्मा, इस गीत का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं दर्शकों को इस गीत के रिलीज़ की उत्सुकता है तथा आज इस गीत का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है गीत की वीडियो सूटिंग भी जल्द ही उत्तराखंड की हसीन वादिओं में की जाएगी