सबके सिर चढ़कर बोल रहा है ‘जब हैरी मेट सेजल’ का गाना राधा

616

नई दिल्ली: फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के इस पहले गाने ‘राधा’ को ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस ट्रैक ने देशभर की लड़कियों को अपनी धुन पर थिरकने के लिए मजबूर किया है. गाने को गाकर और उस पर अपने डांस का दमखम दिखाते हुए लड़कियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करना शुरू कर दिया है. जहां पूरा देश गाने में पूरी तरह से मशगूल है, वही मथुरा में इस गाने को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है.

मथुरा के साथ राधा का एक पौराणिक संबंध है और इसलिए वहां हर कोई गीत ‘राधा’ के धुन पर अपने डांस का हुनर दिखा रहा है. परंपरागत नृत्य के माध्यम से भारतीय भव्यता का प्रदर्शन करते हुए, मथुरा की लड़कियों ने ‘राधा’ पर डांस कर इसे एक बेहद ही उम्दा अंदाज में सबके सामने पेश किया है. देशभर में प्रतिक्रियाओं के बीच, मथुरा में जिस बड़े पैमाने पर इस गाने को पसंद किया जा रहा है उसने सबको हैरान कर दिया है.

‘जब हैरी मेट सेजल’ के संगीत ने बिल्कुल सही दिशा में अपने कदम बढ़ाते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. बहुत ही कम समय में, फिल्म के गानों ने दर्शकों के बीच अपनी एक बहुत बड़ी छाप छोड़ दी है. फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर साबित हो रहे हैं और इसी के साथ सभी के दिलों पर भी राज कर रहे है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.