समस्तीपुर में यूको बैंक से लाखों की लूट, ब्रांच खुलते ही लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

1212

समस्तीपुर से बैंक लूट की बड़ी खबर है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह लूट यूको बैंक की शाखा में हुई है. बेखौफ अपराधियों ने बैंक खुलते ही इस घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि इन दिनों बिहार में बैंक, कैश वैन लूट के वारदात में बेतरतीब बढ़ोतरी हुई है. लुटेरे बिंदास घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर का है. जहां बैंक लूट के बाद वहां लोगों में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. प्राप्त सूचना के मुताबिक, आज गुरूवार को समस्तीपुर में इस बैंक लूट को 6-7 अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया है लुटेरों ने यूको बैंक को निशाना बनाया. कहा जा रहा है कि आज सुबह जैसे ही नगर के गोला रोड स्थित यूको बैंक की शाखा खुली. वैसे ही दनदनाते हुए 6-7 अपराधी ब्रांच में घुस आये. उसके बाद बदमाशों ने जम कर लूटपाट की

बताया जा रहा है कि ब्रांच में तक़रीबन 56 लाख की लूट को अपराधियों ने अंजाम दिया है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. मौजूद लोगों का कहना है कि नियमित समय पर ब्रांच का गेट खोला गया था. बैंक ग्राहक भीतर आने लगे थे. तभी इस बीच में ग्राहक की तरह ही 6-7 अपराधी भी ब्रांच में घुस आये. शुरूआती जानकारी में यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि उन सभी के पास हथियार था या नहीं. लेकिन जिस तरह से लाखों के लूट को अंजाम दिया गया है. उससे लगता है कि सभी ने हथियार के बल पर ही वारदात को अंजाम दिया है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है. शाखा में पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बैंक में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. आस-पास के क्षेत्र में अलर्ट भी जारी किया गया है. ताकि लुटेरे को दबोचा जा सके. बता दें कि बिहार में पेट्रोल पंप, फाइनेंस कंपनी, कैश वैन और बैंक लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन लूट की ख़बरें मिल रही है