सरकार से गुहार लगाने वाले कृष्णा की मदद को पप्पू यादव पहुंचे एम्स, की एक लाख की नक़द मदद!

405

मधेपुरा (बिहार) के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी ने 11 वर्षीय कृष्‍णा को एम्‍स में जाकर इलाज के लिए अपनी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) की ओर से नकद 1 लाख रूपए की आर्थिक मदद की। कृष्‍णा,अन्‍ना आंदोलन का हिस्‍सा थे! आज वे एक गंभीर बीमारी से पीडि़त है, लेकिन उससे अन्‍ना जी क्‍या – अन्‍ना आंदोलन की उपज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी देखना जरूरी नहीं समझा। यह बेहद दुर्भाग्‍य है कि आप जिन नेताओं के लिए आंदोलन में खड़े होते हैं, उनके लिए नारे लगाते हैं, पुलिस से लाठी खाते हैं, जेल जाते हैं। लेकिन ये नेता जब सत्ता शीर्ष पर पहुंचते हैं, और आप किसी संकट में पड़ते हैं, तब ये आपको पहचानते भी नहीं हैं। कृष्‍णा महज 11 साल का है और आज गंभीर हालत में दिल्‍ली एम्‍स में इलाज करा रहा है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में कोई भी उनके मदद को समाने नहीं आया। हमें जब इसकी जानकारी हुई तो हम तुरंत एम्‍स में गए और उसकी तत्‍काल मदद की। यथासंभव हमारी मदद आगे भी जारी रहेगी। हम आशा करते हैं कि कृष्णा जल्द से ज़ल्द स्वस्थ्य हो जाय!