सांसद के कार्यक्रम में ध्वस्त हुई सोशल डिस्टेंसिंग, फोटो वायरल हुई तो सोशल मीडिया में घिरे

309

कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे के अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिग ध्वस्त हो गई। यह तस्वीर मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भाजपा से ही जुड़े कुछ लोगो ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर ही उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।
जिले के रामकोला कस्बे में सांसद ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी। यह कार्यक्रम रामकोला के बगल दलित बस्ती बलुआ में आयोजित थी। कार्यक्रम के दौरान जुटी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिग ध्वस्त कर दी। हालांकि सांसद ने लोगो को समझाया मगर भीड़ कम नही हुई तो वह खुद निकल गए।

शाम को फोटो वायरल होने पर कुछ भाजपा के लोगो ने भी इस पर टिप्पणी की। कहा कि एक ही बार सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं टूटा, बल्कि तीन बार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार किया गया।

पार्टी के निर्देश पर दलित बस्ती के कार्यक्रम में गया था। भीड़ न जुटे इसलिए किसी को सूचना भी नही दी गई थी। कार्यक्रम खत्म होने को था तब तक गाव के कई लोग जुट गए। मैन समझाया कि सोशल डिस्टेंसिग जरूरी है। भीड़ बढ़ने लगी तो मैं खुद निकल आया।