सामाजिक सौहार्द की मिसाल, गणेश पंडाल के अंदर अदा हुई बकरीद की नमाज

568
Photo tweet by Mumbai Poice

मुंबई में सामाजिक सौहार्द की एक नई मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब शनिवार को ईद-अल-अजहा पर्व के मौके पर मुस्लिमों ने गणपति पंडाल के अंदर नमाज अदा की। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर गणेश मूर्ति नगर, कफे पैरेड की है, जहां पर भगवान गणेश के एक पंडाल में मुसलमान नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है कि मुस्लिमों ने गणपति पंडाल में नमाज अदा की है। इससे पहले 2015 में कोलाबा की एक मस्जिद में ही भीड़ काफी अधिक होने की वजह से नजदीक ही स्थित एक गणेश पंडाल ने मुस्लिमों नमाजियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे।