सिवान के पूर्व सांसद राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की ऐलाज के दौरान हुई मौत को लेकर बिहार सहित पुरे मुल्क में चर्चा जोड़ो पर हैं ।

494

सिवान के पूर्व सांसद राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की ऐलाज के दौरान हुई मौत को लेकर बिहार सहित पुरे मुल्क में चर्चा जोड़ो पर हैं ।

उसी कड़ी में बिस्फी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नागरिक संशोधन बिल के समय उभरे युवा नेता परवेज हसन दानिश ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की जब न्यायालय का आदेश था कि दिन भर में दो बार शाहाबुद्दीन साहेब को दो बार परिवार के लोगो से फोन पर बात करवाया जाए तो जब वो कोरोना से पिड़ित हुए तो आखिर क्यो नहीं बात करने दिया गया ।
दानिश ने कहा परिजन चाहते थे कि उनका ईलाज एम्स करवाया तों आखिर परिवार के लोगो को क्यो नही विश्वास में लिया गया ।

उन्होने कहां शहाबुद्दीन साहेब की राजनैतिक हत्या हैं इसकी जांच होनी ही चाहिए क्योकि बिहार सहित पूरे देश का बहुत बड़ा तबका उनकी मौत को राजनैतिक हत्या मानता हैं ।

पुष्पम प्रिया चौधरी के मुह पर कालिख पोतेंगे (दानिश)

शहाबुद्दी साहब की मौत के बाद लाखों लोगो ने शोक व्यक्त किया वही प्रुलर्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के ब्यान को दानिश आपत्तिजनक बताते हुए कहा की उसका ये ब्यान किसी धर्म विषेश को टारगेट करने वाला हैं पुष्पम प्रिया अपने ब्यान को वापस नहीं लेती हैं तो उसके मुंह पर कालिख पोता जाएगा ।