सी एम कॉलेज के पत्रकारिता कोर्स सत्र 2021-22 के 40 छात्र- छात्राओं का वर्गारंभ कार्यक्रम आयोजित

1092

सी एम कॉलेज के पत्रकारिता कोर्स सत्र 2021-22 के 40 छात्र- छात्राओं का वर्गारंभ कार्यक्रम आयोजित

 

सफल पत्रकारिता द्वारा शासन- प्रशासन एवं समाज- राष्ट्र को सही दृष्टिकोण प्रदान करती है। इसमें स्पष्टता, सत्यता एवं सुरुचिपन का गुण आवश्यक है। अत्यंत विस्तृत क्षेत्र वाला पत्रकारिता का कार्य सार्वदेशिक एवं सार्वकालिक है। उक्त बातें इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने सी एम कॉलेज, दरभंगा में पत्रकारिता सत्र 2021-22 के 40 छात्र-छात्राओं के वर्गारंभ एवं सत्र 2020-21 के 40 छात्र-छात्राओं के 15 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कहा। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ समस्या नहीं उठाना चाहिए, बल्कि उसका निदान भी बताना चाहिए। पत्रकारिता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसके माध्यम से जनचेतना को जागृत किया जाता है। इसमें हमेशा सकारात्मक बने रहकर मानवता की रक्षा करनी चाहिए।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि
सफल पत्रकारिता हेतु सत्यता, नवीनता, निष्पक्षता तथा संवेदनशीलता का होना आवश्यक है। पत्रकार हमेशा सजग, संयमी एवं प्रतिभावान होते हैं। आज बाल पत्रकारों का अभाव दिखता है जो किशोरों को सही राह दिखाते हुए उचित मार्गदर्शन करें। हमारे छात्र-छात्राएं ऊर्जावान एवं ज्ञानवान बनकर पत्रकारिता के अग्निपथ पर अनवरत चलते हुए समाज सुधारक के रूप में कार्य करेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स के समन्वयक डा अखिलेश कुमार ने कहा कि सामूहिक ज्ञान का सर्वोत्तम माध्यम पत्रकारिता सत्यम्,शिवम्, एवं सुंदरम् का संघ है। पत्रकारिता का हमारे जीवन में व्यापक कैनवास है। इसका स्वरूप आज अधिक व्यापक एवं डिजिटल हो गया है। वैसे आज हर व्यक्ति पत्रकार का कार्य करता है, पर वे शिक्षण- प्रशिक्षण द्वारा अच्छे पत्रकार बनते हैं। पत्रकार समाज व राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सम्मानित अतिथि के रूप में पत्रकारिता के शिक्षक एवं प्रशिक्षक प्रो संतोष दत्त झा ने कहा है कि छात्र परिश्रम एवं धैर्य के बल पर अच्छे पत्रकार बन सकते हैं। पत्रकारिता समाजसेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकारिता के शिक्षक ललित कुमार झा ने कहा कि अच्छे पत्रकारों के लिए कुछ सिद्धांतों का पालन करना आवश्यक है। पत्रकारिता सूचना, जनमत, मनोरंजन तथा विचार- विमर्श का माध्यम है जो यथार्थ को उजागर करता है। पत्रकार समाज के प्रति संवेदनशील एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होते हैं।
छात्र-छात्राओं की ओर से प्राची पराशर तथा राहुल कुमार महतो ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्रकारिता सत्र 2020- 21 के 40 छात्र- छात्राओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेंद्र श्रीवास्तव, इग्नू के संजीव कुमार, अमरजीत कुमार, आशीष रंजन, दीपशिखा सहित 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आगत अतिथियों का स्वागत सी एम कॉलेज के पत्रकारिता समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने किया आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि प्रारंभ में राष्ट्रगान- जन मन का सामूहिक गायन हुआ।
पत्रकारिता की छात्रा आकांक्षा निधि के सफल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद निषाद अंजुम ने किया।