सीएम योगी का बड़ा ऐलान, महापुरुषों की जयंती पर नहीं होगी स्कूलों की छुट्टी –

473

लखनऊ के हजरतगंज में बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रृद्धांजलि देकर उन्होंने लोगों को संबोधित किया।
लखनऊ (जेएनएन)। बाबा भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंकी शुक्रवार को देशभर में मनाई जा रहा है। ऐसे में यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने इस मौके पर बाबा साहब अंबेडकर को याद किया। लखनऊ के हजरतगंज में बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रृद्धांजलि देकर उन्होंने लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘महापुरुषों की जयंती पर अब स्कूलों की छुट्टी नहीं होगी। बल्कि इस दिन स्कूलों में बच्चों को उनके बारे में पढ़ाया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘अम्बेडकर जयंती पर 100 तालाबों की खुदाई कराकर मजदूरों को रोजगार दिया गया है। डीएम ने मॉडल तालाब की खुदाई का काम शुरु करा दिया है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है और समाज के हर वर्ग को सम्मान दिलाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा, ‘भीमराव जी की प्रेरणा से हम भी देश हित में काम करेंगे। यूपी सरकार सभी भेदभाव को भुलाकर काम करेगी।’