सीबीआई के सामने पेशी के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन जारी

521

पटना: रेलमंत्री रहते हुए लालू यादव पर कथित तौर पर भ्रष्टाचार के एक और मामले के सामने आने के बाद से सीबीआई जांच हो रही है. अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को नया सम्मन जारी किया है.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू को 25 सितंबर को और उनके छोटे बेटे को उसके अगले दिन पेश होने को कहा गया है. उनको पहले 11 और 12 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन लालू रांची में चल रहे अदालती मामले में अपनी उपस्थिति की जरूरत का हवाला देते हुए एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. तेजस्वी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.

सीबीआई ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री के पद पर रहते हुए लालू ने रांची और पुरी में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित दो होटल के रखरखाव का काम सुजाता होटल को दिया था.

आरोप है कि विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाली इस कंपनी को बेनामी कंपनी के जरिये पटना में तीन एकड़ भूखंड देने के बदले यह ठेका दिया गया था.