सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बहुविवाह- हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग

578

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बहुविवाह- हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग

बहुविवाह और हलाला के खिलाफ समाजिक कार्यकर्ता नाइश हसन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही नाइश हसन की याचिका को मुख्य मामले के साथ संलग्न कर दिया है. इस मामले से संबंधित नफीसा खान सहित दूसरी याचिकाओं पर कोर्ट ने पहले ही नोटिस जारी कर मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेज दिया था. अब नाइश हसन की याचिका पर भी संवैधनिक पीठ में ही सुनवाई होगी.

नाइश हसन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बहुविवाह और हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग की है. लखनऊ की रहने वाले नाइश हसन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) आवेदन अधिनियम, 1937 की धारा 2 को संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन करने वाला घोषित किया जाए, क्योंकि यह बहु विवाह और निकाह हलाला को मान्यता देता है.