स्मार्ट सिटी के लिए राज्य सरकार ने जारी किए 92 करोड़

619

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सबसे पहले बड़खल फ्लाईओवर चौक से लेकर बाईपास रोड तक को स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कुल 26 सौ करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसमें 500-500 करोड़ रुपये केंद्र और राज्य सरकार देगी। बाकी के 1600 करोड़ रूपये निगम को अपने स्तर पर जुटाने हैं। पिछले साल नवंबर महीने में स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनल गोयल ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर 184 करोड़ रूपये की पहली किस्त मांगी थी ताकि स्मार्ट सिटी का काम शुरू किया जा सके। इस 184 करोड़ में से आधा-आधा पैसे राज्य व केंद्र सरकार को देना है। केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का 92 करोड़ रुपये पिछले वर्ष ही स्मार्ट सिटी के लिए जारी कर दिए थे। प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से के 92 करोड़ रुपये अब जारी किए हैं

पहले स्मार्ट रोड पर होगा काम

स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी एवं कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत काम जल्द शुरू होने वाला है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सबसे पहले बड़खल चौक से बाईपास रोड को स्मार्ट सड़क बनाने के लिए चुना गया है। करीब 19 सौ मीटर लंबी इस सड़क पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा बराही तालाब का सुंदरीकरण करके उसे आकर्षक बनाया जाएगा। बंसल ने बताया कि स्मार्ट सड़क पर फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, पार्किंग, टायलेट स्थल, अंडरग्राउंड केब¨लग और बस क्यू शेल्टर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।