इंटर की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्रों को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत

439

इंटर की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्रों को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत |


सड़क हादसे मे घायल युवक का DMCH मे इलाज
सड़क हादसे मे घायल युवक का DMCH मे इलाज


लोआम:दरभंगा – शनिवार की सुबह दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के लोआम खरही चौक से एक दर्दनाक घटना सामने आई, इंटर की परीक्षा देने जा रहे क्षात्र को एक निजी बस ने ठोकर मार दी, जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर hi हो गई वही 2 अन्य युवक को गंभीर स्थिति मे DMCH मे एडमिट करवाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
मिर्तक की पहचान रैयाम थाना क्षेत्र के मनोज सिंह के पूत्र प्रियांशु कुमार सिंह के रूप मे हुई है वही 2 अन्य घायलों की पहचान राम बहादुर शाह के पूत्र चन्दन कुमार एवें ज्ञानी पासवान के पूत्र चन्दन कुमार के रूप मे हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीनों छात्र परीक्षा देने दरभंगा जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते से गुजर रही हैरो इंग्लिश स्कूल की बस ने बाइक को लोआम के खरही चौक के निकट जोरदार ठोंकर मारदी, घटना के बाद स्थल पर भारी संख्या मे लोग जुट गए और फ़ौरन घायल युवकों को DMCH मे एडमिट करवाया, वही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, इस सम्बन्ध मे सादर थाना अध्यक्ष ने बताया की तत्काल स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है