औसी ओपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

536

औसी ओपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

मधुबनी /बिस्फी: औसी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड संख्या 403/22 के नामजद अभियुक्त अनिल सहनी साकिन मल्लाही टोली को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।उक्त मामलों की जानकारी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने पुष्टि करते हुये बतलाया कि पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर नामजद तथा फरार आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार करने को लेकर मुहिम चलाया जा रहा है ।