जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को कपलेश्वर जाने के कर्म में दिल्ली मोर पर जम जम इंटरप्राइजेज के ओनर ख्वाजा फरीदुद्दीन रुस्तम द्वारा जोरदार स्वागत

552

 

कल दिनांक 26 मई को जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को कपलेश्वर जाने के कर्म में दिल्ली मोर पर जम जम इंटरप्राइजेज के ओनर ख्वाजा फरीदुद्दीन रुस्तम द्वारा जोरदार स्वागत किया गया , इस मौके पर साथ में बेनीपुर के विधायक सह जद यू के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर अजय चौधरी , एजाज अख्तर खान , प्रदेश सचिव प्रफुल ठाकुर , पूर्व एमएलसी उम्मीदवार इमामुल हक , युवा जिला अध्यक्ष राम शंकर सिंह , सदर प्रखंड अध्यक्ष घनशयाम LNMU क्षेत्र जद यू अध्यक्ष मुजम्मिल सहित बड़ी संख्या में जद यू कार्यकर्ता मौजूद रहे।