जिला स्तर प्रतियोगिता में बिस्फी प्रखंड के परसौनी निवासी चंचल कुमारी ने मारी बाजी

409
  • जिला स्तर खेल कूद प्रतियोगिता में परसौनी निवासी चंचल कुमारी ने 800 मीटर की दौर में हासिल किया पहला स्थान|

मधुबनी/बिस्फी: जिला स्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता दक्ष में बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उच्य विद्यालय परसौनी उत्तरी की क्षात्रा चंचल कुमारी ने 800 मीटर की दौर में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है, सोमवार को आयोजित इस खेल में प्रथम स्थान आने पर डीडीसी विशाल राज ने प्रशसित पत्र एवें मैडल देकर सम्मानित किया| 800 मीटर की दौर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली क्षत्रा चंचल कुमारी, पिता – राजेंद्र साफी, ग्राम – परसौनी की क्षात्रा है जो की नवी वर्ग की क्षात्र है| जानकारी के अनुसार पूर्व में भी चंचल कुमारी ने जिला स्तर तरंग प्रतियोगिता में लम्बी दौर एवें कूद में प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है| अब वह कमिश्नर स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है| इस जीत के बाद परिजनों एवें ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है और बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है|