डीएसपी के नेतृत्व में बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च 

255

डीएसपी के नेतृत्व में होली पर्व को लेकर बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

मधुबनी / बिस्फी: होली त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था और शराब माफियों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर शनिवार को फ्लैग मार्च डीएसपी अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रखंड में सर्च अभियान चलाया गया।अभियान में बिस्फी थाना, पतौनाओपी तथा औंसीओपी क्षेत्र में शराब बरामदगी को लेकर दिनभर अभियान चलाया गया। सर्च अभियान में इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय,पतौनाओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा,औंसीओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

 

पतौना ओपी के नाहस मल्लाह टोली और बिस्फी के बखुरी गांव के आसपास के जंगल में शराब तलाशी अभियान चलाया गया। दोनों स्थानों पर देशी शराब में काम आने वाले सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया। डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगो को संदेश देते हुए कहा कि होली एक मिलन का पर्व है । लोग भाईचारा के साथ इस पर्व को मनावें । लोगो से अपील की कि होली के दौरान हुडदंग मचाने वाले एवं शराब करोवरियो कंही नजर आवे तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें । कहा कि वैसे अपराधियों की पहचान कर ली गई है । किसी बी सूरत में ऐसे लोग बख्से नही जाएंगे ।