दिनांक 28 फरवरी 2023 को 7 सुत्री मांग को लेकर विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

198

मधुबनी /बिस्फी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अंचल कमिटी बिस्फी कि बैठक प्रखंड मुख्यालय जनप्रतिनिधि भवन विस्फी मे काँ० बाबूलाल महतो के अध्यक्षता में 23-02-2023 को हुई।

बैठक मे पार्टी के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीति महगाई, बेरोजगारी, एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी के द्वारा राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 22 से 28 फरवरी को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

दिनांक 28 फरवरी 2023 को 7 सुत्री मांग को लेकर विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना एवं आम सभा किया जाएगा जिसमे विस्फी अंचल के विभिन्न गांव मे भूमिहिन परिवार को सरकार के घोषणानुसार 5 डीसमल जमीन देने एवं सरकारी जमीन पर बसे लोगों को बासगीत पर्चा देने,विस्फी अंचल कार्यालय मे दाखिल खारिज के नाम पर हो रहे गलत उगाही पर रोक लगाने,

विस्फी प्रखंड कार्यालय मे विभिन्न सरकारी योजनाओ मे हो रहे धाधली कि जांच जिला पदाधिकारी से कराने, विधुत कनीय अभियंता विस्फी कि मनमानी के कारण उपभोक्ताओं से फर्जी बिजली बिल वसुलने एवं मजबुरन जर्जर तार, बास ,बला लगाकर बिजली जलाने,कनजुमर से रीडिंग के नाम पर फर्जी बील वसुलने कि जांच कराने,राज्य खाद निगम विस्फी के गोदाम प्रबंधन द्वारा जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को कम अनाज देने की जांच अपने स्तर से करने, किसान सम्मान योजना के तहत किसान को मिलने वाले बंद राशि को चालू करने,5 किलो मुफ्त अनाज के साथ साथ खाद सुरंक्षा योजना के अन्तर्गत 5 किलो अनाज भी देने, दवा सहित सभी आवश्यक खाद पदार्थों पर लगाये गये टैक्स(जी.एस. टी.)वापस लेने की मांग को लेकर आन्दोलन किया जाएगा।

बैठक मे अंचल मंत्री विन्दु यादव, जिला सचिव मंडल सदस्य बाबूलाल महतो, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, ललित कुशवाहा, अरुण झा, रामबाबू यादव, सीताराम यादव, रनवीर यादव, एवं अन्य

निवेदक

सी.पी.आइ.(एम.)

लोकल कमिटी विस्फी