बहन को परीक्षा दिल कर आ रहे युवक पर जानलेवा हमला बैरगनिया थाने में मामला दर्ज दो गिरफ्तार।

439

सीतामढ़ी /बैरगिनया:  बहन को परीक्षा दिलाकर आ रहे मोहम्मद गयासुद्दीन पर धाक लगाए बैठे अपराधियों ने किया जानलेवा हमला। सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थाना अंतर्गत भकुरहर निवासी लाल बीबी पति समसुद्दीन ने बैरगनिया थाने में आवेदन दिया है, उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र गयासुद्दीन पिता शमसुद्दीन अपनी बहन को सीतामढ़ी से परीक्षा दिलवाकर आ रहा था इस दौरान 9 फरवरी शाम के 7:30 बजे घात लगाए बैठे अपराधियों ने मेरे बेटे के ऊपर धारदार हथियार जैसे चाकू, लोहे का रौड, लोहे का फाइटर वगैरा से मेरे बेटे के ऊपर जानलेवा हमला किया है उन्होंने आवेदन में दो नामजद के साथ-साथ कुल 20 अज्ञात के ऊपर कार्यवाई करने की मांग की है। प्रीत के मां ने बैरगनिया थाने को आवेदन देकर न्याय की मांग की है, उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे के ऊपर जानलेवा हमला हुआ चाकू से उसको मारा गया जिससे गंभीर चोट के निशान और पूरे बदन खून से लहू लुहान हो गए, मेरी बेटी के चिल्लाने पर रास्ते पर चल रहे लोगों के द्वारा उसकी जान बचाई गई आवागमन कर रहे लोगों को देखते हुए सभी बदमाश भाग निकले मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा मेरे पुत्र को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां प्रथम चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है। घटनास्थल पर पकड़े गए दो युवक 1) ओम कुमार और 2)बादल कुमार से जब पुलिस पूछताछ करने गई तो दोनों आरोपी के द्वारा पुलिस प्रशासन से भी बदतमीजी की गई। जो सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। पीड़ित की मां ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। पीड़ित की माँ lal बीबी के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बैरगनिया पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।