ब्राउन शुगर, देसी कट्टा एवें नशीली पदार्थ के साथ 4 तस्कर को मधुबनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

908

मधुबनी पुलिस ने SSB के सहयोग से 4 तस्करों को ब्राउन शुगर देसी कट्टा, कारतूस व भारी मात्र में नशेली पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार

 

मधुबनी /जयनगर : विशेष चेकिंग के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर ग्राम बेतौन्हा में उमेश कुमार एवें रौशन कुमार के घर पर छापेमारी किया गया, छापेमारी के क्रम में रौशन कुमार, देवनारायण महतो, मनोज महतो उमेश महतो को अपने अभिरक्षा में लेकर दोनों के घरों का विधिवत का तलाशी लिया गया, घर की तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर, देसी कट्टा, गोली विभिन्न प्रकार का प्रतिबंधित नशीली दवाई / इंजेक्शन भारतीय मुद्रा, नेपाली मुद्रा, मोबाइल, वजन करने वाला मशीन, G pay स्कैनर एवें नेपाली खुखरी आदि बरामद किया गया है| गिरफ्तार अभियुक्तओं द्वारा बताया गया की उक्त ब्राउन शुगर पश्चिम बंगाल के उम्र फ़ारूक़ से खरीदते हैं, जिसे कुछ दिन पहले ही ब्राउन शुगर के साथ पकड़े जाने पर जेल भेजा गया था|
छापेमारी टीम में विपिन कुमार सिंह, जयनगर थाना, आँचल अधिकारी जयनगर, SSB सहायक समादेपटा तथा SSB के पदाधिकारी व साशत्र पर मौजूद थे| जयनगर थाना द्वारा इस काण्ड में कुल 4 व्यक्ति रौशन कुमार, उमेश कुमार, मनोज महतो, देव नारायण महतो सभी ग्राम बेतौन्हा निवासी के विरूध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|