मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत में जीपीपीएफटी फोरम के गठन के लिए मुखिया व सरपंच की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन की टीम के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन

146

आकांक्षी जिला सीतामढ़ी के मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत में जीपीपीएफटी फोरम के गठन के लिए मुखिया श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह और सरपंच श्री छोटेलाल पटेल के अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन की टीम के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन करते हुए जीपीपीएफटी का गठन किया गया.

आगामी ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में सबकी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए पंचायत के विभिन्न विभाग के कर्मी व सभी वार्ड सदस्य इत्यादि किस तरह से सहयोग करेंगे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सभी क्षेत्रों से पंचायत फोरम व विभागीय कर्मी के द्वारा समस्या व सुझाव लिया गया. कार्यशाला में पीरामल फाउंडेशन की टीम ने ग्राम पंचायत विकास योजना के 9 थीम गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, चाइल्ड फ्रेंडली गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर इंफ्रास्ट्रक्चर वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितेषी गांव पर विभागीय कर्मियों व पंचायत फोरम को विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही सतत विकास लक्ष्य को 2030 तक उद्देश्यों को पूर्ण करने के तरीके बताये गये. साथ ही प्रखण्ड स्तर पर कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के समन्यव से कई ऐसे योजना है, जिसको अपने पंचायत में कार्यान्वित कर एक सुरक्षित, स्वस्थ, शिक्षित पंचायत का निर्माण कर सकते हैं:
(1) पंचायत के सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करना
(2) 30 वर्ष के ऊपर के सभी महिला और पुरुषों का रक्तचाप, एनीमिया और मधुमेह की जांच
3) सभी गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही के दौरान रजिस्ट्रेशन कराते हुए उनका जरूरी जांच, दवा की उपलब्धता और पोषण युक्त खान पान की सलाह
(4) सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार
(5) संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करना
कार्यशाला में पंचायत सचिव अनिल कुमार, स्वास्थ्य विभाग से बीसीएम मंजीत झा, पंचायत के सभी स्कुलों के प्रधानाध्यापक, एएनएम, किसान सलाहकार, विकास मित्र, आशा, जीविका दीदी, पंचायत फोरम के सदस्य के साथ पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड रोहित कुमार, दुर्गा प्रसाद के साथ गांधी फेलो दिव्या चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जीपीपीएफटी के चुने हुए सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय ड्रॉप आउट फ्री पंचायत, अनीमिया मुक्त पंचायत, होम डिलीवरी मुक्त पंचायत तथा फाइलेरिया मुक्त पंचायत पर कार्य करने को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया तथा सहमति जताई गई।