युवक कि हत्त्या के 24 घंटे के भीतर मधुबनी पुलिस ने हथियार सहित1व्यक्ति को किया गिरफ्तार

420

मधुबनी पुलिस को मिली बड़ी कमियाबी, युवक कि हत्त्या के 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त 01 अपराधी को 02 देशी पिस्टल एवं 01 देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार|

मधुबनी : दिनांक 17-2-2023 को कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम – नरार थाना टोल में रितेश मंडल को गोली मारकर 6 अपराधीयों द्वारा हत्त्या कर दी गई थी, उक्त काण्ड के संदर्व में कलुआही थाना काण्ड संख्या 33/2023, दिनांक 18-2-2023, धारा – 302/120(b)/34 भाoदाoविo एवें 27 शास्त्र अधिनियम अंकित की गई थी, उक्त काण्ड के उदभेदन एवें अभियुक्ततों के विरोध छापेमारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सादर, मधुबनी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का घठन किया गया उक्त छापेमारी दल को गुप्तचर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि उप्त काण्ड के अपराधी जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम – दुल्लीपट्टी में छुपे हुए हैं| छापेमारी करते हुए जयनगर पुलिस और छापेमारी दल ने
संयुक्त अभियान के तहत छापेमारी करते हुए अभियुक्तओं के रिश्तेदार राजीव कुमार मंडल उर्फ़ राजा, पिता – स्वर्गीय फुलेश्वर मंडल थाना जयनगर के घर छापेमारी करते हुए 2 देसी पिस्तौल एक देसी कट्टा 1जिन्दा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया गया

साथ ही राजीव कुमार मंडल उर्फ़ राजा, पिता स्व: फुलेश्वर मंडल को हथियार के साथ गिरफ़्तात किया गया, गिरफ़्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि 2 मोटरसाइकिल से कुछ 6 अपराधकर्मी इनके घर हत्त्या करने के उपरान्त हत्त्या करने में प्रयुक्त हथियार के साथ शरण लेने के लिए आए थे तथा पुलिस छापेमारी के ठीक पहले छापेमारी कि भनक लगते ही हत्त्या में प्रयुक्त हथियार अभियुक्त राजीव कुमार मंडल उर्फ़ राजा को सौंपते हुए नेपाल कि ओर फरार हो गए,