राजद युवा नेता मो आसिफ ने फीता काट कर किया कलश यात्रा का शुभआरम्भ

498

राजद युवा नेता मो आसिफ ने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के खरौवा में फीता काट कर किया कलश यात्रा का शुभआरम्भ

मधुबनी/बिस्फी: बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के ककरोल दक्षिणी पंचायत के खरौवा गाँव के मंदिर मे कलश शोभा यात्रा का शुभारम्भ युवा RJD के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आसिफ अहमद ने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बिस्फी, खांगरैठा, रहिका कोकरौल सहित कई गाँव का भर्मण किया और कलश पंडाल मे पहुंचे कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई|

क्षेत्र भर्मण के दौरान बिस्फी के कलश यात्रा में शामिल हुए मो आसिफ
क्षेत्र भर्मण के दौरान बिस्फी के कलश यात्रा में शामिल हुए मो आसिफ

बिस्फी युवा कमिटी के द्वारा आयोजित कलश यात्रा पंडाल मे गमछा पहनाकर RJD युवा प्रदेश महासचिव का स्वागत किया गया, बिहार दिवस और चैत्र नवरात्रि पर आसिफ अहमद ने क्षेत्र वासियों को शुभकामना भी दिया, ककरोल के शोभा कलश यात्रा मे कुल 151 कन्याओं ने भाग लिया, कलश यात्रा के इस अवसर पर मधु राय जिला पार्षद पति, सरपंच और राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजीव यदा, उप मुखिया श्रवण यादव, समाज सेवी विनय यादव, समाजसेवी पेयारे, पंचायत समिति रामबृक्ष पासवान एवें बड़ी संख्या मे ग्रामीण और क्षेत्र के जिम्मेदार मौजूद थे|