राणा अय्यूब कि खिलाफ शिकायत दर्ज, दिल्ली हिंसा का हवाला देकर पुराना वीडियो शेयर करने का आरोप

306

मुंबई के एक निवासी ने पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ दिल्ली हिंसा का हवाला देकर पुराना वीडियो शेयर करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता रमेश ने दावा किया कि राणा अय्यूब ने समाज में घृणा फैलाने और दिल्ली हिंसा को और बढ़ाने की मंशा से दिल्ली हिंसा का हवाला देते हुए दो साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है।

रमेश ने मंगलवार को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और राणा के ट्वीट का फोटो भी अपलोड किया। मुंबई साइबर क्राइम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह पहले तथ्यों की जांच करेंगे और आवश्यकता होने पर कार्रवाई की जाएगी।

राणा अय्यूब ने 25 फरवरी को 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें कुछ पुरुष मिनार जैसी दिखने वाली एक जगह पर भगवा और तिरंगा झंडा लगाने की कोशिश कर रहे थे।

दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, दुकानों और वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किए। इन घटनाओं में अभी तक कम से कम 27 लोगों की जान चली गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।