सीतामढ़ी में कलालाजार और फाइलेरिया के कार्यों की प्रगति देखने पहुंची राष्ट्रीय टीम।

201

सीतामढ़ी जिले में कलालाजार और फाइलेरिया के चल रहे कार्यों की प्रगति देखने राष्ट्रीय टीम का विजिट।
जैसे की विदित है, सीतामढ़ी जिले ने 2018 में ही कालाजार से उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, जिसके लिए जिला VBD नियंत्रण पदाधिकारी सीतामढ़ी आर के यादव के नेतृत्व और सभी डेवलेपमेंट पार्टनर (विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल , पीसीआई, आदि) के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त किया गया। जिले में कालाजार का केस 2011 में कुल 1299 थे , जो की 2023 में सिर्फ 09 लोग कालाजार से प्रभावित पाये गये हैं।

जिले ने कालाजार उन्मूलन के पश्चात अब फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू किया है। जिले में अभी फाइलेरिया के अभी कुल 6994 मरीजों (हाथीपांव के 6124 और हाइड्रोसील के 870 मरीज) चिन्हित हैं,और अभी तक कुल 179 हाइड्रोसील मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है। साथ ही 151 फाइलेरिया मरीजों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।
फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु जिले में प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है, जिसमें जिले के पूरी आबादी को दवा का सेवन कराया जाता है, और फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को जिले के 2418 चिन्हित मरीजों को एम एम डी पी कीट प्रदान की गई है , और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उपकेंद्र पर इन मरीजों को रख रखाव हेतु स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।
टीम के द्वारा सोनबरसा प्रखण्ड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भूतही, परिहार प्रखण्ड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुतिहारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसौनी के साथ साथ चक्का मझौलिया गांव में जाकर कालाजार और फाइलेरिया मरीजों से मुलाकात की, और उनसे मिल रहे विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाक्टर आर के यादव के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। विजिट में विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रधान कार्यालय दिल्ली के डॉक्टर बद्री थापा, डॉक्टर कमलाकर, डॉक्टर काजमी शहुआ, पटना टीम से डॉक्टर राजेश पांडेय, डॉक्टर माधुरी व अन्य, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से डॉक्टर अमोल, पीरामल टीम से प्रोग्राम डायरेक्टर बासब रूज, वरीय कार्यक्रम प्रबंधक अंशु कुमार राय, जिला लीड प्रभाकर कुमार, कार्यक्रम लीड दुर्गा प्रसाद, अभिषेक राज, रोहित कुमार, नितेश कुमार वा गांधी फैलो दिव्या, नीलिमा, पूनम, अनामिका, सीएचएआई टीम दिल्ली के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।