सेवा भाव मानव का सर्वश्रेष्ठ धर्म : प्रोफेसर नारायण झा

377

सेवा भाव मानव का सर्वश्रेष्ठ धर्म : प्रोफेसर नारायण झा

आज ललित नारायण जनता महाविद्यालय, झंझारपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों को सम्बोधित करते हुए *प्रोफेसर नारायण झा* ने कहा कि सेवाभाव मानव का सर्वश्रेष्ठ धर्म है । उन्होंने कहा कि सेवाभाव स्वयं सेवकों की आत्मा में बसती है । अतएव सत्यमार्ग पर चलकर सत्कर्म से ही मानव का कल्याण होगा ।

आज भारत से पोलियो का उन्मूलन हम भारत वासियों की सेवा का प्रतिफल है ।स्वयं सेवकों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सन्दर्भ में विस्तार से कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० अरूण कुमार,प्रो० चन्द्रशेखर आजाद,प्रो० आलोक कुमार आदि ने उपाय पर चर्चा की । कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रो० अजित कुमार,प्रो० विजय शंकर पंडित,प्रो० विवेक, प्रो० मिथिलेश कुमार गिरी,अरूण कुमार मिश्र, त्रिपुरारी झा,मुरारी पोद्दार,नेहा कुमारी, परवीन, अर्चना कुमारी,मीनी कुमारी,वर्षा कुमारी,नसरिन,रिया कुमारी,अन्नु कुमारी,विजय कुमार महतो आदि ।

सादर समर्पित प्रो० अरूण कुमार

कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना,

ललित नारायण जनता महाविद्यालय, झंझारपुर