दिव्यांग दम्पति के एक मात्र पूत्र की हत्त्या के बाद परिवार से मिले कांग्रेस नेता नालिनी रुपन झा, मदद का दिया आश्वाशन

533
पीड़ित परिववार से बात करते कांग्रेस नेता नालिनी रुपन झा
पीड़ित परिववार से बात करते कांग्रेस नेता नालिनी रुपन झा

बेनीपट्टी:मधुबनी – बेनीपट्टी विधानसभा के अंतर्गत शाहपुर पंचायत के बसैठ गांव के निवासी दिव्यांग दंपति के एकमात्र पुत्र प्रहलाद झा पिता दिगंबर झा की हत्या गत दिनों पूर्व कर दी गई थी बताते चले के परिवार बेहद गरीब और लाचार है विकलांग पिता और गूंगी माँ के बूढ़ापे का सहारा एक मात्र पूत्र की दर्दनाक मौत की खबर मिलते ही बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि और बेनीपट्टी के जनता के दुख दर्द मे साथ रहने वाले युवा कांग्रेस नेता नालिनी रूपम झा ने दिव्यांग दंपति से भेंट कर सांत्वना दी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर तत्काल राहत मुहैया कराने की मांग की

साथ ही जिला प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने की मांग की, साथ ही परिवार को आर्थिक मदद करने और सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया