VIDEO: खुद को कोरोना मरीज बताने वाले ने की सफदरजंग में खुदकुशी की कोशिश, बचाने गए लोगों पर थूका

436

दिल्ली में खुद को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित बताने वाले एक मरीज ने रविवार (19 अप्रैल) को खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि काफी कोशिशों के बाद उसे बचा लिया गया। मामला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का है, जिसकी तीसरी मंजिल से एक मरीज कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था। इस दौरान उसे बचाने के लिए वहां पहुंचे लोगों पर उसे थूकते हुए भी देखा गया।

खुदकुशी करने के लिए सफदरजंग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पहुंचे व्यक्ति ने कहा, “वह कोविड-19 पॉजिटिव है और अगर कोई उसे नजदीक आया तो वह उसका हाथ काट देगा।” जब वहां पहुंचे लोग उसे बचाने की कोशिस कर रहे थे, तो वह उनके ऊपर थूक रहा था।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह जारी लॉकडाउन में राहत नहीं देगी क्योंकि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से किया गया है।केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक हफ्ते बाद फिर से स्थिति का आकलन करेगी। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक सरकार 27 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा करेगी।

देश के 12 फीसदी कोविड-19 मामले दिल्ली में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में देश की कुल आबादी का केवल दो प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन यहां देश भर में दर्ज कुल कोरोनो वायरस मामलों का 12 प्रतिशत है। केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में ज्यादातर लोग विदेशों से आते हैं और वहीं से ये संक्रमण आया था। मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में भारत की कुल आबादी का केवल दो प्रतिशत है, लेकिन देश भर के कुल कोविड-19 मामलों में से 12 प्रतिशत दिल्ली में हैं। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है। विदेशों से आने वाले लोग यहां आए और वे संक्रमण लेकर आए थे। शुरू में लोगों को क्वारंटीन में नहीं रखा गया था। इसलिए दिल्ली बुरी तरह प्रभावित हुई।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि निजामुद्दीन मरकज से आए मामलों के कारण भी दिल्ली बुरी तरह प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में वर्तमान में लगभग 1,900 कोरोनो वायरस के मामले हैं, जिनमें से 26 मरीज आईसीयू में हैं और छह वेंटिलेटर पर हैं।