उत्तर प्रदेश: पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी से 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

1552
खनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी से मंगलवार को 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए. वाहन चेकिंग के दौरान जब गोमतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ी रुकवाई तो वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने लगा. पुलिस ने इसके बाद घेराबंदी करके गाड़ी को पकड़ा और तताशी ली. उसमें दो लोग बैठे मिले. दोनों ने इसे पूर्व मंत्री मेहरोत्रा की गाड़ी बताई. एक ने खुद को पूर्व मंत्री का चलाक बताया.

गाड़ी में नहीं थे रविदास मेहरोत्रा
गोमती नगर के एसओ आनंद शुक्ला ने बताया, तलाशी में गाड़ी के अंदर 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया. उनकी पहचान उन्नाव निवासी दीपक कुमार व ठाकुरगंज के मोबीन के रूप में हुई. दोनों ने पुलिस को बताया कि यह गाड़ी रविदास मेहरोत्रा की है. ये नोट उन्नाव से लाए गए थे और कमीशन पर इन्हें बदला जाना था. हालांकि गाड़ी में मेहरोत्रा नहीं थे. बताया जा रहा है कि वह अपना इलाज कराने बेंगलुरू गए हुए हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच
शुक्ला ने बताया कि गाड़ी में एक रिवॉल्वर भी मिली. इसे मेहरोत्रा का लाइसेंसी शस्त्र बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी यह पुष्टि की जा रही है कि बरामद रिवॉल्वर किसकी है. पुलिस ने गाड़ी और अपराधियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.