जंगली सुअर से बचाव के लिए लगा दिया था बिजली का तार, चपेट में आने से छात्रा की मौत

248

आलू के खेत में बिजली के नंगे तार से घटी घटना

जंगली सुअर के बचाव के लिए लगा दिया था बिजली का तार

तौहीद अली /संतोष गिरी :बदलता हिंदुस्तान

बिस्फी थाना क्षेत्र के भोजपंडौल पंचायत के सलेमपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतका की पहचान अंजलि कुमारी(15)पिता हुक्मदेव यादव के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर एसआई सुरेश चौधरी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतका अंजलि कुमारी सोने लाल उच्च विद्यालय सिमरी की नौवा वर्ग की छात्रा थी। वह छह भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अंजलि अपनी कुछ सहेली के साथ खेत की ओर जा रही थी। इसी बीच आलू के खेत में जंगली सुअर से बचाव के लिए खेत में लगे बिजली के तार के संपर्क में आ गयी। जिससे अंजलि की मौके पर ही मौत हो गयी। बिजली के तार को रात में खेत मालिक सूर्यदेव यादव ने लगा दिया था। जिसमें करंट प्रवाहित था। उसे दोपहर तक नहीं हटाया गया था। जिसका खामियाजा छात्रा को भुगतनी पड़ी। उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।एएसआई सुरेश चौधरी ने बताया कि अभी तक मृतका का परिजन की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। अंजलि की मौत से गांव के लोग सदमे में हैं। कैसे लापरवाही के कारण एक छात्रा की जान चली गई। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामउदगार यादव ने मृतक के परिजन को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।