मनोज कुमार यादव ने बिहार सरकार और पंचायती राज्य विभाग को लिखा पत्र, पंचायत प्रतिनिधियों की समय सीमा 6 महीना बढ़ाने का किया मांग।

615

मधुबनी/विस्फी-
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सी०पी०आई०(एम०)जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार यादव ने राज्य में कोविड 19 के कारण समय पर पंचायत चुनाव नही होने के कारण माननीय श्री संमराट चौधरी मंत्री पंचायत राज विभाग विहार सरकार एवं प्रधान सचिव पंचायत राज विभाग विहार सरकार पटना को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया गया है कि झारखंड सरकार की तरह राज्य के वर्तमान पंचायत जन प्रतिनिधि का समय सीमा 6 महिना बढ़ाया जाए उन्होंने कहा कि कोरोना कि महामारी से हमारे गांव से लेकर शहर तक बर्वाद हो गया है, ग्राम पंचायत को कहने के लिए एक पंचवर्षीय कहलाया जाता है लेकिन वर्तमान पंचायत जनप्रतिनिधियो को मात्र चार बार ही विकास मद कि राशि मिला है,
राज्य मे पंचायत जनप्रतिनिधि के मत से निर्वाचित माननीय विहार विधान परिषद सदस्यों का कार्य काल जुलाई महिना मे समाप्त हो रहा है ऐसी परिस्थिति मे राज्य सरकार को चाहिए कि वर्तमान पंचायत जनप्रतिनिधि को 6 महिना का समय बढ़ाकर एक साल से कोरोना के कारण प्रभावित विकास कार्य को पुरा किया जाए एवं समय पर विहार विधान परिषद सदस्य का चुनाव कराया जाए ।