नई दिल्ली: भारत में इस साल मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने कहा, ‘मॉनसून को भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा माना जाता है और इस वर्ष यह लंबी अवधि के ऑसत का 97 फीसदी रहेगा.’
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में तेजी और अच्छी कृषि उपज की संभावना को बढ़ा दिया है जहां आधे किसानों के पास सिंचाई की सुविधाएं ना के बराबर हैं.
अच्छी उपज और अर्थव्यवस्था में बेहतर योगदान के अलावा मॉनसून के सामान्य रहने से महंगाई पर भी लगाम लगेगी.मौसम विभाग 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच रहने वालो मॉनसून को औसत या सामान्य मानता है.