जामिया फायरिंग: ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, डी राजा बोले- ‘गोली मारो’ वाले बयान के लिए अनुराग ठाकुर की गिरफ्तारी हो

368

नई दिल्ली: जामिया फायरिंग को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस तरह की कायराना हरकत हमें डरा नहीं सकती. प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया. ओवैसी ने पूछा कि दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने जामिया में जो हिम्मत दिखाई थी उसका क्या हुआ. वहीं लेफ्ट नेता डी राजा ने कहा कि गोली मारने वाले बयान के लिए बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

वहीं लेफ्ट नेता डी राजा ने कहा कि बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को उनकी उस टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए जिसमें उन्होंने भीड़ से ‘‘गद्दारों को गोली मारने’’ का नारा लगाने को कहा था. उन्होंने कहा कि जामिया गोलीबारी घटना दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा दिये गए भड़काऊ बयानों का सीधा परिणाम है.