तीनों फॉर्मेट में विराट का एवरेज 50+, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी

455

भारत और श्रीलंका के बीच गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में भी अपना दबदबा बरकरार रखा. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने विराट कोहली के 17वें टेस्ट शतक और अभिनव मुकुंद की शानदार 81 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका के सामने 550 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. श्रीलंका के खिलाफ पहले पारी में फ्लॉप रहे कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार 103 रनों की पारी खेली. इसी के साथ ही विराट कोहली ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं.

तीनों फॉर्मेट में जबर्दस्त बल्लेबाजी औसत

गॉल टेस्ट में शतक जड़ने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी एवरेज और बेहतर हो गया. टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी औसत 50.03 की हो गई है. वनडे क्रिकेट की बात करें, तो कोहली का एवरेज 54.68 है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में वह 53 की औसत रखते है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एवरेज 50 या उससे ज्यादा का है.

17 शतकों में से तीसरी पारी में पहला शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 17 शतक लगाए हैं. लेकिन गॉल टेस्ट में शतक जड़ कर उन्होंने टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अपना पहला शतक जड़ा है.

बतौर कप्तान टेस्ट शतक लगाने के मामले में अजहर को पछाड़ा

विराट कोहली बतौर कप्तान अबतक कुल 10 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ ही उन्होंने अब बतौर कप्तान टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ दिया है. कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे हैं. उन्होंने बतौर कप्तान कुल 11 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 10 तो, वहीं अजहर ने 9 शतक लगाए हैं.

एक नजर डालते हैं कोहली से जुड़े रिकार्ड्स पर

तीनों फॉर्मेंट में कोहली का एवरेज

टेस्ट – 50.03

वनडे – 54.68

टी-20 इंटरनेशनल – 52.96

8वीं बार सीरीज के पहले ही टेस्ट में शतक

विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2013

विरुद्ध द. अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2013

विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014

विरुद्ध श्रीलंका, गॉल, 2015

विरुद्ध वेस्टइंडीज, एंटीगा, 2016

विरुद्ध बांग्लादेश, हैदराबाद, 2017(एक टेस्ट की सीरीज)

विरुद्ध श्रीलंका, गॉल, 2017

कोहली के शतक

टेस्ट करियर में 17वां

कप्तान के तौर पर 10 वां

विदेशी धरती पर 10वां

बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सुनील गावस्कर   11

विराट कोहली       10

मोहम्मद अजहरुद्दीन   9

सचिन तेंदुलकर    7