दावोस में हिमस्खलन के खतरे बाद कर्फ्यू, लोगों से घर खाली कराया गया

391

डावोस: हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए उत्तरी दावोस से करीब 20 लोगों को घर खाली करने को कहा गया है. पिछले 48 घंटे से दावोस में लगातार बर्फाबारी हो रही है और यह लगातार बढ़ रही है. इस संबंध में एनडीटीवी ने बीबीसी के एक पत्रकार से बात की. यह पत्रकार उन 20 लोगों में शामिल है, जिनको घर खाली करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि यहां सुरक्षा अधिकारी आए थे और उन लोगों को वहां से जाने कहा था.

उन्होंने बताया कि उन्हें डावोस में कांग्रेस केंद्र ले जाया गया, जहां बीबीसी का कार्यालय है. जिसके बाद लगभग 3 बजे उन्हें एक होटल में ले जाया गया जो कि आल्प्स के नजदीक नहीं है, जहां से हिमस्खलन का डर अधिक होता है.
दावोस में हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए कल रात 8 बजे से ही कर्फ्यू लगाया गया है.