नरोत्तम मिश्रा का दावा- संपर्क में हैं कांग्रेस के 20 MLA, कमलनाथ बोले- नहीं सफल होगी BJP

429

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में कहा कि कमलनाथ सरकार में कांग्रेस विधायक काम नहीं कर पा रहे हैं। वे जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 15-20 कांग्रेस एमएलए उनके संपर्क में हैं।

वहीं, एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी माफियाओं की मदद से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सफल नहीं हो पाएंगे। हमारे पास पूर्ण बहुमत है। बजट सेशन और स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के चुनाव के दौरान हम इसे साबित कर देंगे।

इससे पहले मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में शामिल एक निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जब तक कमलनाथ की सरकार है, तब तक मैं उनके साथ हूं। भविष्य में अगर सरकार गिर जाती है तो मेरे विकल्प खुले रहेंगे। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लूंगा।

मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने दावा किया था कि बीजेपी काले धन के जरिए कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह सफल नहीं होगी। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप भी लगाया कि यह सब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हो रहा है।