पटना: हड़ताली कर्मी हुए उग्र, वाहन लाने गई प्रशासन की टीम को खदेड़ा

369

राजधानी पटना में लगातार तीसरे दिन कूड़ा नहीं उठा। गुरुवार को भी हड़ताल जारी रहेगी। बुधवार को सफाईकर्मियों की हड़ताल ज्यादा उग्र हो गई। एनसीसी अंचल कार्यालय से बुधवार शाम ऑटो टिपर लेने पहुंची प्रशासन की टीम को हड़ताली सफाई मजदूरों ने खदेड़ दिया।

मजदूरों ने वहां खड़े वाहनों को पंक्चर कर दिया। ऐसे में बाहरी मजदूरों के साथ पहुंची प्रशासन व पुलिस की टीम को वापस लौटना पड़ा। टीम संग अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी भी थीं। यहां 32 ऑटो टिपर रखे हुए हैं, जिन्हें सफाई के लिए टीम लेने आई थी। सफाई कर्मियों ने एलान किया है कि सेवा स्थायी करने की मांग माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बुधवार को कंकड़बाग सहित कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। कूड़ा और मरे जानवर सड़कों पर फेंक दिए। पूरा शहर बदबू से परेशान है। लोग चौक-चौराहों से नाक पर रुमाल रखकर गुजरने को मजबूर हैं।

इस बीच सफाई मजदूरों को उकसाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, निगम मुख्यालय में मरा जानवर टांगने को लेकर छह कर्मचारी और मजदूर नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें इंटक नेता व पटना नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष  चंद्र प्रकाश सिंह, निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंद किशोर दास, रामयतन प्रसाद, नीरज कुमार, अर्जुन प्रसाद व सतीश मिश्रा शामिल हैं। एफआईआर नूतन राजधानी अंचल के प्रभारी सहायक की ओर से दर्ज कराई गई है।

बाधा डालने वाले दिहाड़ी कर्मियों पर होगी कार्रवाई
सफाई कार्य में बाधा डालने पर नगर निकायों के दिहाड़ी कर्मचारियों के खिलाफ नगर विकास व आवास विभाग कार्रवाई करेगा। ऐसे कर्मचारियों से छह माह तक किसी भी निकाय में कोई भी कार्य नहीं लिया जाएगा व उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।