बिस्फी प्रखंड निवासी शम्स आलम को मिला बिहार खेल सम्मान।

1428

मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड अंतर्गत रथौस पंचायत निवासी शम्स आलम शैख को 29 अगस्त 2021 को बिहार खेल सम्मान 2021- 22 पटना के प्रेमचंद रंगशाला ने आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री बिहार सरकार ने मोहम्मद शम्स आलम शैख को राष्ट्रीय वर्ग में बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया।

आपको बता दूं शम्स आलम शौख इडोनेशिया में आयोजित एशियन पैरा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र एवं देश का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। इस मौके पर शम्स आलम शैख ने कहा के बिहार सरकार और बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का धन्यवाद करता हूं।मैंने उप मुख्यमंत्री जी और खेल मंत्री से आग्रह किया कि बिहार में दिव्यांग खिलाड़ियों को समानता दिया जाए।