बिहार में बेखौफ अपराध: पटना में एसआई के चेहरे पर मिर्ची स्प्रे छिड़क कर दो अपराधी भागे

346

बिहार में कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी अपराधी आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बिहार में खासकर राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं इसकी बानगी है राजधानी पटना का ये अपराध। 

दरअसल पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे कर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है। खबर के मुताबिक कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास कदमकुआं थाना के एएसआई संतोष कुमार बाइक से अपराधियों का पीछा कर रहे थे। वहीं उनके पीछे जिप्सी पर पुलिसकर्मियों की टीम पीछे थी। इसी बीच भाग रहे अपराधियों ने एसआई संतोष कुमार पर मिर्ची स्प्रे कर दिया। आंखों में मिर्ची स्प्रे लगने से संतोष सिंह बुरी तरह से तड़पने लगे।  उन्हें उपचार के लिए खुद थाना प्रभारी निशिकांत वाहन से लेकर निकले। 

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि  5 से 6 की संख्या में दिनकर गोलंबर के पास अपराधी एकत्रित हुए थे। इसकी सूचना पाकर जब दल बल के साथ कदम कुआं थाना के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो अपराधी संकरी गलियों का सहारा लेते हुए भागने लगे। इसी बीच एएसआई संतोष कुमार अपनी बाइक से ही अपराधियों का पीछा करने लगे। हौसला बुलंद अपराधियों ने मौका पाकर उन पर मिर्ची स्प्रे कर दिया। आंख में जलन से काफी देर तक संतोष सिंह छटपटाते रहे। गनीमत रही थाना प्रभारी के सपोर्ट में पीछे से पुलिस टीम आ रही थी। टीम घायल  एएसआई संतोष को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए।