सैयद अमजद अली नहीं रहे,नमाज़ ए जनाज़ा आज (रविवार) बाद नमाज़ एशा रांची के डोरानडा में

468

रांची : बिहार के गया जिला के रहने वाले सैयद अमजद अली नहीं रहे ये इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष थे और किसी जमाने मे पूर्व प्रधानमंत्री चन्दर्शेखर के नजदीकी माने जाते थे आज तीन बजे रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में इंतेक़ाल हो गया।

सैयद अमजद अली अबगीला का परिवार हज़रत मीना मुश्हदी (र) का परिवार है इस्लामिक चिंतक और लेखक सैयद रियासत अली नदवी (र) के पुत्र थे, श्री अली ने अपना पुरा जीवन सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने में लगाया।

72 वर्षीय सैयद अमजद अली ने अपना भरा पुरा परिवार अपने पीछे छोड़ा जिस में पत्नी के अलावा तीन बेटियाँ शामिल हैं