अररिया :सहायक शिक्षिका को समय से स्कूल आने के लिए कहना प्रधानाध्यापिका को महंगा पड़ गया। सहायक शिक्षिका ने इसे अपनी तौहीन समझ प्रधानाध्यापिका की चप्पल से पिटाई कर दी। घटना अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा नवाबगंज स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की है। हालांकि बीईओ ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। वहीं, मारपीट को लेकर स्कूल में पंचायत भी हुई।
जानकारी के मुताबिक सहायक शिक्षिका प्रीति कुमारी गुरुवार को 9:30 बजे विद्यालय में पहुंची थीं। इस बाबत उनसे प्रधानाध्यापिका सुनीता माला ने आवेदन की मांग की। इस पर वह भड़क गईं।
सहायक शिक्षकों एवं रसोइयों ने बीच बचाव की कोशिश की पर प्रीति ने कार्यालय से लेकर विद्यालय परिसर तक लगातार प्रधानाध्यापिका पर चप्पल बरसाती रहीं।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि गुरुवार की सुबह देर से आने चलते प्रीति कुमारी से पूछताछ की गई थी। इसी पर भड़क गई और चप्पल निकालकर पीटने लगी।