JNU की विदेशी छात्रा के सामने सरेआम करने लगा ‘गंदी हरकत’, चढ़ा पुलिस के हत्थे

437

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जेएनयू की एक पीएचडी छात्रा के सामने कथित रूप से हस्तमैथुन करने के आरोप में 32 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि 33-वर्षीय पीएचडी छात्रा जर्मनी की है. यह घटना गुरुवार दोपहर करीब पौने तीन बजे की है. ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में यह महिला उस समय अपने कुत्ते को घुमाने के लिए निकली थी. उसने देखा कि एक आदमी उसे अजीब निगाहों से देख रहा है. इसके बाद महिला कुछ पल के लिए रुक गई. जब वह व्यक्ति दूसरी ओर देखने लगा, तो महिला आगे बढ़ गई.
यह भी पढ़ें
प्लेन में महिला के सामने कर रहा था ‘अश्लील’ हरकत, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति जिधर खड़ा था, महिला जब उस ओर बढ़ी तो उस शख्स ने अपनी पैंट नीचे उतार ली और महिला की ओर घूरते हुए हस्तमैथुन करने लगा.
यह भी पढ़ें
व्हाट्सऐप ग्रुप में अचानक मेंबर एक-दूसरे को भेजने लगे अश्लील मैसेज! करतूत निकली हैकर की

महिला उस पर जोर से चीख पड़ी और जब तक वह उसे पकड़ने की कोशिश करती, वह अपनी कार में बैठकर फरार हो गया.
हालांकि इस दौरान महिला ने उस कार की और उस पर लगे नंबर प्लेट की तस्वीर खींच ली.