एमसीडी चुनाव हारने के बाद AAP के बागी नेताओं ने केजरीवाल पर उठाए सवाल

413

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को बहुमत का आशीर्वाद दिया तो दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी को जबर्दस्त झटका दे दिय. कई सीटों पर पार्टी की जमानत तक जब्त हो गई. पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया, इसी बीच आदमी पार्टी के बागी नेताओं ने भी पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए. सुल्तानपुरी से विधायक और पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने पार्टी के नेताओं और मंत्रियों पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि सरकार के कई बड़े मंत्री अपने क्षेत्र की सीटें नहीं जिता पाए.

संदीप कुमार ने आज तक से बात करते हुए कहा कि कई ऐसे मंत्री हैं जो अपने इलाकों में सीट नहीं जीता पाए हैं. ऐसे लोगों को किस वजह से मंत्री बनाया गया. वहीं उन्होंने इतने नकारात्मक प्रचार के बावजूद अपने इलाके में 3 प्रत्याशियों को जीत दिलाई है. संदीप ने कहा कि वो हमेशा केजरीवाल के साथ हैं और साथ ही रहेंगे.

पंकज पुष्कर ने क्या कहा

वहीं पार्टी के तीमारपुर से विधायक पंकज पुष्कर का कहना है कि इतना तो साफ है केजरीवाल जनता का विश्वास खो चुके हैं. जनता की नजरों से गिर गए हैं. जिन वादों के साथ केजरीवाल आए थे और जनता ने नई पार्टी को आशीर्वाद दिया था, अब जनता के साथ इतना बड़ा धोखा उन्होंने किया है कि जनता अब किसी नई पार्टी पर भरोसा नहीं करेगी.

आप के पूर्व नेता बिन्नी ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

पुष्कर ने कहा राईट टू रिकॉल पर कहना जल्दबाजी होगा पर संविधान में जो प्रावधान है उनके आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं पूर्व आप नेता और अब बीजेपी के नेता विनोद कुमार बिन्नी ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. बिन्नी ने कहा कि राईट टू रिकॉल की बात करने वाले केजरीवाल कर के दिखाए, वहीं पार्टी नेताओं के प्रभारी पद से इस्तीफों को ड्रामा करार दिया है. जाहिर है पुराने नेताओं ने पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. पार्टी नेतृत्व को कठघरे में खड़ा किया है.