कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस का बाल्ड लुक वायरल, सोनाली बेंद्रे दोस्तों के साथ यूं बिता रहीं खुशनुमा पल,

797

खास बातें

  1. सोनाली बेंद्रे की तस्वीरें वायरल
  2. बाल्ड लुक में आईं नजर
  3. सुजैन खान ने साझा की तस्वीर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) इन दिनों अपनी मेडिकल कंडिशन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. न्यूयॉर्क में 43 वर्षीया एक्ट्रेस मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोनाली बेंद्रे कैंसर (Sonali Bendre Cancer) के इलाज के दौरान हर लम्हा सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से शेयर कर रही हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सोनाली अपने दोस्तों के साथ खुशनुमा पल बिता रही हैं. मालूम हो कि कीमोथेरपी की वजह से उन्होंने अपने लंबे और घने बालों की कुर्बानी दी. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान द्वारा साझा की गई लेटेस्ट तस्वीर में सोनाली तीन करीबी फ्रेंड्स के साथ पार्क में मस्तीभरे पल एन्जॉय कर रही हैं.

कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस Sonali Bendre ने उठाया ये बड़ा कदम, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया Video

इसे साझा करते हुए सुजैन खान लिखती हैं, “यह हम है… आप के लिए लड़ेंगी, सम्मान करेंगी, शामिल करेंगी, आपका प्रोत्साहित बढ़ाएंगी, साथ चाहेंगी, आपकी रक्षा करेंगी और हमेशा साथ खड़े रहेंगी.” सुजैन ने यह तस्वीर घंटेभर पहले जारी की है, इसे अब तक 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है.